बरेला में 10 एकड़ खेतों की पराली मे भड़की आग: फायर ब्रिगेड के अमले ने बमुश्किल पाया काबू
जबलपुर यश भारत| बरेला थाना अंतर्गत ग्राम बीजापुर और लहंगी के बीच स्थित खेतों में आज किसानों द्वारा पराली में आग लगाए जाने के बाद देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया और करीब 10 एकड़ के खेतों में आग की लपटें धधक उठी |गनीमत यह रही कि ग्रामीणों और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया यदि गांव तक यह आग पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था|
जानकारी अनुसार आज दोपहर करीब 3:00 बजे ग्राम बीजापुर के एक खेत में किसान ने पराली जलाने के लिए आग लगाई थी और आग को जलता हुआ छोड़कर किसान अपने घर चला गया लेकिन देखते ही देखते आग ने आसपास के लगभग 5 खेतों को अपने आगोश में समेट लिया ग्रामीणों और राहगीरों ने जब झूमे के उठ रहे को बार देखें तो एक पल के लिए तो उनकी सांसे ही रुक गई जिसके बाद तत्काल नगर परिषद बरेला के फायर ब्रिगेड अमले को सूचना दी गई जिसके बाद पहुंचे अमले ने ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया|
गौरतलब है कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी ने किसानों से अपील की थी कि वह पराली ना जलाएं इस हेतु उन्होंने सख्त निर्देश भी दिए थे कि यदि पराली जलाते हुए कोई किसान पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी लेकिन उसके बाद भी किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे|