छत की कॉमन दीवार और जीना पर जबरन कब्जा : पीडि़त पक्ष पहुंचा थाने
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत सतना बिल्डिंग में रहने वाले बुजुर्ग देवेन्द्र जैन ने एक शिकायत थाने में देते हुए बताया कि हालही में धनवंतरी नगर निवासी राहुल सिंग नागर ने उनके मकान से लगे हुए हिस्से को खरीदा है। जिसमें राहुल सिंग ठेकेदार के माध्यम से काम करा रहा है। शिकायत में कहा गया है कि पहले से ही उक्त मकान में कॉमन जीना और छत की दीवार थी। लेकिन राहुल सिंग, जो कि ठेकेदार के माध्यम से खरीदे गए हिस्से को बनवा रहा है, उसमें संयुक्त जीना और छत की दीवार, जो दोनों के लिए कॉमन थी। उसको अपने हिस्से में मानकर तुड़वा रहा है। उसका विरोध करने पर राहुल सिंग ना केवल धमकी दे रहा है, अपितु मकान निर्माण में उपयोग किए जाने वाली मशीनों को भी वह उसके मीटर से चला रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने सन् 2010 में मकान खरीदा था। तब से जीना और छत की दीवार कॉमन चली आ रही है। लेकिन दबंग ने कब्जा कर, धमका रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में लिया है।