जबलपुर

रांझी में सूदखोरी का अनोखा मामला : 55 हजार के बदले चुकाए 1 लाख 15 हजार, फिर भी सूदखोर महिला मांग रही डेढ़ लाख रुपए

मामला दर्ज, आरोपी फरार

जबलपुर, यशभारत। रांझी में सूदखोरी का एक अनोखा मामला सामने आया हैै। जिसमें पीडि़त ने अपना डेरी का व्यवसाय शुरु करने 15 फीसदी ब्याज पर 55 हजार उधार लिए थे। जिसके एवज में वह 1 लाख 15 हजार रूपये चुका चुका। उसके बाद भी सूदखोर महिला उससे 1 लाख 50 हजार की मांग कर, धमका रही है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि अभिलाश वर्मा 28 वर्ष निवासी दीवानबाड़ा मानेगाव ने पुलिस को बताया कि उसने सलमा बेगम निवासी चन्द्रलोक परिसर मानेगाव से जून 2020 से अगस्त 2020 तक 15 प्रतिशत मासिक ब्याज पर डेरी व्यवसाय के लिये 20 हजार एवं 15 हजार तथा 20 हजार रुपए कुल 55 हजार रूपये कर्ज लिया था । जिसके एवज में सलमा बेगम को लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये जुलाई 2021 तक दे चुका है द्ध
इसके बाबजूद सलमा बेगम उसे प्रताडि़त कर 50 रूपये के स्टाम्प पेपर में 1 लाख रूपये लौटाने का इकरारनामा किया था और साथ ही तीन चैक उससे साईन करवाकर कोरे ले लिये थे । विगत दिन जब वह घर पर नही था सलमा बेगम अपने साथी शुभम साहू और दीपक को लेकर रात को घर पर आकर उसके परिवारजनों के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये 1 लाख 50 हजार रूपये देने हेतु धमकाते हुये रविवार को दुबारा आने को कहते हुए लौट गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button