बिजली चोरी पर अंकुश लगाने चार नए मुख्य अभियंता तैनात, पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा प्रशासकीय कसावट लाने आठ मुख्य अभियंताओं के तबादले
जबलपुर, । बिजली चोरी पर अंकुश लगाने और कंपनी की प्रशासकीय कसावट को मजबूत करने के लिए म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। कंपनी द्वारा प्रवर्तन गतिविधियों को तेज करने के लिए एक ओर कंपनी क्षेत्र के चारों रीजन में मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) का नया पद सृृजित किया गया है वहीं कार्पोरेट मुख्यालय के आठ मुख्य महाप्रबंधकों की पदस्थापना में परिवर्तन करते हुए नई जिम्मेदारियां सोंपी गई हैं।
कंपनी के प्रबंध संचालक श्री अनय द्विवेदी ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए मुख्य अभियंता (भण्डार) कार्यालय का विलय मुख्य महाप्रबंधक (क्रय) में करते हुए नवीन कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक(भण्डार एवं क्रय) करने के निर्देश दिए हैं। नवीन कार्यालय मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) जबलपुर के कार्यक्षेत्र में जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट एवं छिंदवाडा जिलों को सम्मिलित किया गया है जबकि मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) सागर के अंतर्गत सागर, दमोह, टीकमगढ, छतरपुर, पन्ना, निवाडी, मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) रीवा के अंतर्गत रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, कटनी व मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) शहडोल के अंतर्गत शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मण्डला एवं डिंडोरी जिलों को रखा गया है ।
आठ मुख्य अभियंताओं के तबादले -कंपनी द्वारा श्री अशोक धुर्वे मुख्य महाप्रबंधक (ग्रामीण परियोजना) को मुख्य अभियंता रीवा रीजन, श्री संजय भागवतकर मुख्य महाप्रबंधक (प्रशिक्षण) को मुख्य महाप्रबंधक (कार्य), श्री अरविंद चौबे मुख्य महाप्रबंधक (प्रवर्तन) को मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य), श्री व्ही.के.जैन मुख्य महाप्रबंधक (कार्य) को मुख्य महाप्रबंधक (ओ.एंड एम), श्री पी.के. क्षत्रिय मुख्य महाप्रबंधक (ओ.एंड एम.) को मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) सागर, श्री जी.डी.वासनिक मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) को , मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) जबलपुर, श्री देवेन्द्र कुमार मुख्य अभियंता (रीवा रीजन) को मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) रीवा तथा श्री ए.के.परते मुख्य अभियंता (भण्डार) को मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) शहडोल के पद पर पदस्थ किया गया है । श्री अभय विश्नोई मुख्य महाप्रबंधक (आर डी एस एस) को मुख्य महाप्रबंधक (ग्रामीण परियोजना) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।