जबलपुर में चपटा का मकान और होटल पल भर में जमींदोज़ : दो करोड़ की बेशकीमती जमीन पर 30 लाख का था निर्माण
जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही
जबलपुर,यशभारत। हनुमानताल स्थिति टेडीनीम और बहोराबाग में आलीशान होटल और मकान का अवैध निर्माण करने वाले पुराने बदमाश रईश चपटा के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई कर, पल भर में ही 30 लाख के निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। आरोपी ने दो करोड़ की बेशकीमती जमीन पर इमारतें तान रखी थीं। जिसपर 15 आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। जो यहां अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा था।
जानकारी अनुसार कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं एसपी तथा नगर निगम कमिश्नर के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल अंतर्गत बदमाश रईस अहमद अंसारी उर्फ रईस चपटा पिता वसीर अहमद निवासी पचकुईया ठक्कर ग्राम थाना हनुमानताल जिसके खिलाफ 15 अपराध थाना हनुमानताल में हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट, बमबाजी, जुआ, सट्टा, के पंजीबद्ध हैं । जिसके द्वारा टेढीनीम में लगभग 4000 वर्गफु ट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है पर 10 लाख रूपये की लागत से अनाधिकृत रूप से निर्मित दुकान तथा 2 कमरे एवं गोदाम को पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की मौजूदगी में जमीदोज किया गया।
मकान पर चला बुल्डोजर
पुलिस प्रशासन ने रईस चपटा के द्वारा बहोराबाग में लगभग 2500 वर्गफु ट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रूपये है पर लगभग 20 लाख रूपये की लागत से अनाधिकृत रूप से निर्मित मकान पर भी बुल्डोजर चलाकर नेस्तनाबूत कर दिया।
विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, परिवीक्षाधीन शशांक, एस.डी.एम. आधारताल नम: शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, थाना प्रभारी गोहलपुर अरविंद चौबे, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कैंट विजय तिवारी, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट, थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, थाना प्रभारी रांझी विजय सिंह परस्ते थाने के बल के साथ तथा रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी पुलिस लाईन सहित नगर निगम अतिक्रमण दस्ता प्रभारी लक्ष्मण कोरी अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।