जबलपुरमध्य प्रदेश
उधारी मांगी तो दुकान का डेढ़ लाख का माल भी कर दिया पार : पूर्व पार्षद ने कहा- धमका रहा है आरोपी, क्षेत्र का है पुराना बदमाश
जबलपुर, यशभारत। दुकानदार पूर्व पार्षद ने दुकान किराए पर ली और मकान मालिक को कुछ पैसे भी उधार दिए। लेकिन जब उसने अपने पैसे मांगे तो मकान मालिक ने पैसे देने के बदले उसकी दुकान की पहले तो लाइट कट कर दी और बाद में दुकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख का माल पार कर दिया। इतना ही नहीं पीडि़त ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि आरोपी प्रताडि़त करते हुए उसे धमका रहा है।
जानकारी अनुसार शिव कुमार कुछवाहा पूर्व पार्षद शीतलामाई वार्ड ने जनसुनवाई में एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि क्षेत्र का निवासी सोनी मास्टर ने उससे पैसे उधार लिए और वापस मांगने पर दुकान का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख का माल ले गया और अब धमकी दे रहा है। पीडि़त ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना घमापुर में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।