बरेला में लाखों के गहने और 86 हजार की नगदी चोरी : सूने घर का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। बरेला के शारदा नगर रिछाई में चोरों ने एक सूने मकान में धाबा बोलकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर, फरार हो गए। शातिर चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और अलमारी का लॉक तोड़कर जेवरात और नगदी 86 हजार रूपये पार कर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार संजय पाठक 40 वर्ष निवासी शारदा नगर रिछाई ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित अपने पेित्रक गांव जुनवानी दुख के त्यौहार में गया था । पड़ोसी ने फ ोन पर बताया कि आपके घर के दरवाजे खुले हैं। जल्बाजी में वह अपने परिवार सहित घर वापस आ तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा था । अंदर जाकर देखा तो
सामान बिखरा पड़ा था । आलमारी का लॉक टूटा था और आलमारी में रखे जेवर 1 सोने का हार, 1 जोड़ी झुमकी, 4 कंगन, 1 चैन, 1 अंगूठी, चांदी की 2 जेाड़ी पायल, 1 करधन, नगद 86 हजार रूपये गायब थे। कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोड़कर घर में दाखिल होकर सोने चांदी के जेवर नगदी सहित चोरी कर ले गया है।