नौकरी लगने के पहले से चली गई जान: टेक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
जबलपुर, यशभारत। कंटगी बेलखेड़ा सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक नौकरी के लिए इंटनव्यू देने सागर से जबलपुर आ रहे थे तभी तेज रफ्तार टेक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल लिया। दोनों को गंभीर अवस्था में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शाहपुर सागर निवासी जीवन विश्वकर्मा और दीपेश विश्वकर्मा फायनेंस कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए घर से रविवार को अपनी बाइक में निकले थे। सुबह सूचना मिली कि कंटगी बेलखाडू के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। क्षेत्रीय लोग और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान जीवन विश्वकर्मा उम्र 2& साल की मौत हो गई जबकि दीपेश विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने प्रकरण को जांच में लेते हुए आरोपी टेक्टर चालक की तालाश शुरू कर दी है।