जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर के ग्रामीणों का अपने कंठ की प्यास बुझाने मीलों नहीं जाने पड़ेगाः 15 करोड़ 16 लाख 60 हजार रूपयों से घर-घर पहंुचेगा पानी

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन के लिए राशि स्वीकृत

जबलपुर, यशभारत। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन का प्रदेश में प्रभावी क्रियान्वयन ग्रामीण परिवारों के लिए काफी लाभदायी साबित हो रहा है। मिशन में ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन से घर पर मिल रहे पेयजल के कारण उनकी वर्षों से चली आ रही जल की समस्या दूर हो रही है। जल जीवन मिशन में जबलपुर संभाग के 416 ग्रामों के शत-प्रतिशत परिवारों को लाभान्वित किया गया है।
संभाग के प्रत्येक गाँव के हर परिवार को मिशन का लाभ देने के उद्देश्य से जबलपुर संभाग में 1508 करोड़ 16 लाख 60 हजार रूपये लागत की 2408 जल संरचनाओं के कार्य त्वरित गति से जारी है। ष्जल जीवन मिशनष् में जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले में 399, कटनी 177, छिन्दवाड़ा 357, सिवनी 315, बालाघाट 362, मण्डला 312, डिण्डोरी 250 और नरसिंहपुर जिले में 236 नवीन और रेट्रोफिटिंग जल-प्रदाय योजनाओं के कार्य प्रगतिरत हैं।
मिशन के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाना है कि कोई भी ग्रामीण परिवार पेयजल के लिए परेशान नहीं हो और सभी को घर में ही नल के माध्यम से जल मुहैय्या करवाया जाय। प्रदेश के सभी जिलों में ग्रामीण परिवारों को ष्जल जीवन मिशनष् का लाभ देने के उद्देश्य से जल-प्रदाय योजनाओं पर त्वरित गति से कार्य किए जा रहे हैं। मिशन की प्रगतिरत जल-प्रदाय योजनाओं में जहाँ जल-स्त्रोत हैं, वहाँ उनका समुचित उपयोग कर आसपास के ग्रामीण परिवारों को पेयजल प्रदाय किया जायेगा। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में जल-स्त्रोत नहीं हैं, वहाँ यह निर्मित किये जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu