गोहलपुर में रिटायर्ड आर्मी कैम्टन के घर का टूटा ताला : सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब पांच लाख की चोरी

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के न्यू नर्मदा नगर में शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने रिटायर्ड आर्मी कैप्टन के सूने मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर, जेवरात और नगदी समेत कुल पांच लाख रुपए में हाथ साफ कर, उड़ गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार मनोज कुमार कुर्मी निवासी न्यू नर्मदा नगर, गोहलपुर ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है और वर्तमान में कटनी में सिक्योरिटी ऑफिसर की जॉब कर रहा है। दरमियानी रात वह कटनी में था, उसका पूरा परिवार सिहोरा के पिन्डरई में शादी समारोह में गया हुआ था। जिसके चलते चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
सोफे के नीचे खोज ली चाबी
पीडि़त ने बताया कि मेन गेट का ताला लगाकर सोफे में चाबी छुपा दी थी, लेकिन शातिर चोरों ने चाबी खोज ली और आराम से सूने मकान की अलमारी खोलकर जेवरात और नगदी पार कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।







