जबलपुरमध्य प्रदेश

संजीवनी नगर में एलआईसी एजेंट के घर से लाखों के सोने-चाँदी के गहने चोरी : ससुराल गया था, लौटकर आया तो टूटा मिला ताला

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर के सांई कॉलोनी स्थित एक सूने घर में चोर ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात, नगदी सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिया। घटना के वक्त मकान मालिक परिवार सहित सागर गया हुआ था। वहां से वापस आने के बाद जब उसने अपने घर की हालत देखी तो उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार सार्इं कॉलोनी मकान नंबर 38 में रहने वाले आकाश जैन ने बताया कि वह पेशे से एलआईसी एजेंट है। बीती 1 फरवरी को घर में ताला डालकर वह परिवार सहित अपनी ससुराल सागर गया था। चार दिन बाद 5 फ रवरी की सुबह जब वह वापस आया और मेन गेट का ताला खोलकर जैसे ही अंदर घुसा तो उसने देखा कि दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ है। मन में चोरी की शंका लिए परिजन अंदर घुसे तो पूर घर फैला हुआ था। आकाश ने अलमारी देखी तो उसमें रखा करीब 8 से 10 तोला सोना, चांदी के सिक्के, कुछ रुपए  व अन्य सामान गायब था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button