रांझी में डॉक्टर के घर दबंगों का आतंक: भतीजे के साथ मारपीट-पत्नी के साथ झूमाझपटी की
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना क्षेत्र में बापू नगर निवासी एक डॉक्टर के घर पर बीती रात आधा दर्जन बदमाश घुस गए और तलवार, बेसबॉल के डंडे तथा रोड से डॉक्टर के परिवार पर हमला कर घर में तोडफ़ोड़ मचा दी। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार ने बदमाशों का तोडफ़ोड़ एवं हंगामा करते हुए वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दिया। जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर तत्काल सभी हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रांझी पुलिस ने बताया कि बापू नगर निवासी साधना मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे पति केके मिश्रा का बापू नगर में क्लीनिक है। मकान के बाजू में नितिन सोनकर का मकान है, जिससे उनका पुराना विवाद चल रहा है। इसके पहले भी नितिन सोनकर आदि के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कल 2 फरवरी को रात में करीब 8:30 बजे मैं अपने बच्चों के साथ घर में थी। तभी नितिन सोनकर, बच्चा उर्फ सुजल सोनकर, रेहान सोनकर टार्जन सोनकर हरीश एवं एक अन्य हाथ में तलवार, रोड एवं डंडा लेकर जबरदस्ती घर में घुस आए। सभी गाली गलौज कर पूछने लगे कहां है डॉक्टर। इसके बाद गाली गलौज करते हुए रोड एवं डंडा से मारपीट करने लगे। नितिन सोनकर ने लोहे की रॉड से भतीजे शशिकांत मिश्रा पर हमला कर दिया। बच्चा सोनकर ने मुझे दाने पैर में बेसबॉल का डंडा मारा है। इसके बाद सभी ने घर में तोडफ़ोड़ कर दी। घर में रखी मोटरसाइकिल मैं भी तोडफ़ोड़ कर दी और गाड़ी को पटक-पटक कर नाली में गिरा दिया। इसके बाद पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए हैं। रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। े
पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के निर्देश दिए
बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा डॉ मिश्रा के घर में किए गए हंगामा, मारपीट और तोडफ़ोड़ का परिवार के सदस्यों ने अपने मोबाइल पर वीडियो बना लिया7 इसके बाद पीड़ित परिवार ने उक्त वीडियो एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को भेज दिया। जिसके बाद एसपी के निदेज़्श पर तत्काल ही रांझी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नितिन सोनकर एवं उसके चचेरे भाई बच्चा सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।