जबलपुरमध्य प्रदेश
खमरिया फैक्ट्री कर्मी के घर का टूटा ताला : नगदी समेत हजारों के गहने पार
जबलपुर, यशभारत। थाना रांझी के नानक नगर में चोरों के एक सूने घर में दबिश देते हुए हजारों के गहने और 10 हजार नगदी पर हाथ साफ कर उड़ गए। जब सुबह फैक्ट्री कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर घर पहुंचा तो दरबाजे का ताला टूटा हुआ देखकर आवक रह गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरेापियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पवन कुमार गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी नानक नगर ने पुलिस को बताया कि खमरिया फैक्ट्री में नौकरी करता है रात में डियूटी करने गया था । आज सुवह लगभग 6 बजे घर आकर मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था । अंदर सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर में रखी हुए जेवरात, सोने की 1 चैन, 1 अंगूठी एवं नगदी 10 हजार रूपये गायब थे ।