कटंगी में देशी कट्टा एवं 5 कारतूस जप्त: डॉन बनने की हसरत में धमका रहा था बदमाश
जबलपुर यश भारत| कटंगी में जेब में कट्टा रखकर डॉन बनने की हसरत में घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने दबोच कर एक कट्ठा और पांच कारतूस बरामद किए हैं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है |
थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह ने बताया कि चौकी बेलखाडू मे सूचना मिली कि धर्मेन्द्र प्रधान निवासी ग्राम बमुरिया केथरा का अपने पेंट के जेब में एक देशी कट्टा एवं 4-5 कारतूस रखे है जो आने जाने वाले लोगों को दिखा कर धमका रहा है एवं पैदल पैदल बमुरिया गांव से सिमरिया तरफ आ रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर धर्मेन्द्र प्रधान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बमुरिया कटंगी को दबोचा जिसकी तलाशी लेने पर जेब मे देशी एक कट्टा पुराना एवं 5 जिंदा कारतूस रखे मिला। आरोपी से देशी कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी धर्मेन्द्र प्रधान के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त देशी कट्टा तथा कारतूस कहां से एवं किससे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ जारी है।