सिहोरा में गवाह ने की आत्महत्याः 8 आरोपियों से परेशान होकर उठाया कदम
जबलपुर, यशभारत। सिहोरा थाना में दर्ज छेड़छाड़ के एक मामले में गवाह को गवाही बदलने के लिए आरोपियों द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच में इस बात का पता चलते ही पुलिस ने सभी आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के हैं।
सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय रामकुमार चैधरी ने 14 अक्टूबर 2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों तथा अन्य लोगों के कथन लिए गए। जिसमें पता चला कि थाना सिहोरा में दर्ज धारा 383, 354 क, एवं 34 भादवी के मामले में मृतक रामकुमार चैधरी गवाह था।
आरोपी लक्ष्मण पटेल, सौरभ पटेल , शिवकुमार पटेल, ऋषि राज पटेल, नागराज पटेल, वृंदावन पटेल, यमराज पटेल , गजराज पटेल मिलकर मृतक रामकुमार को न्यायालय में गवाही बदलने के लिए आए दिन परेशान करते थेद्य गवाही बदलने के लिए आरोपियों द्वारा दी जा रही प्रताड़ना से परेशान होकर रामकुमार ने 14 अक्टूबर 2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग जांच पीएम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों के कथनों के आधार पर सभी 8 आरोपियों के खिलाफ धारा 306 34 का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।