जबलपुर में कोरोना से पहली मौत:87 वर्षीय बुजुर्ग प्रोटेस्ट कैंसर से थे पीड़ित, 152 नए मरीज भी सामने आए
जबलपुर, यशभारत। कोरोना की तीसरी लहर में जबलपुर में पहली मौत 87 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। शनिवार को मिली रिपोर्ट में 152 नए मरीज भी सामने आए हैँ। बुजुर्ग प्रोटेस्ट कैंसर से पीड़ित थे। निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कोरोना के लक्षण (बुखार व खांसी) के चलते जांच कराई गई। शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद मेडिकल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। जहां शाम को मौत हो गई। रविवार को कोविड प्रोटोकाॅल से चौहानी शमशान घाट में अंतिम संस्कार होगा।
हेल्थ विभाग के मुताबिक सुखसागर के रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग बेटी-दामाद के साथ रहते थे। उन्हें प्रोटेस्ट कैंसर था। राइट टाउन स्थित आदित्य हॉस्पिटल में अर्से से इलाज चल रहा था। शुक्रवार को कोविड के लक्षण दिखने के बाद सेम्पल भिजवाए गए थे। उन्हें बुखार व खांसी के साथ सांस लेने में भी परेशानी थी। शनिवार दोपहर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल से मेडिकल कोविड सेंटर में शिफ्ट कराया गया।
शाम को मेडिकल में मौत
शाम को उनकी तकलीफ बढ़ गई। सांस लेने में परेशानी बढ़ती गई। उनका सीटी स्कोर 25 से कम हो गया था। ऑक्सीजन लेवल 50 से नीचे आ गया था। पल्स रेट भी घट गया था। प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाॅल से शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए आदेश जारी किया है। चौहानी शमशान घाट में रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।