हनुमानताल पुलिस ने बरामद किए 80 हजार के जेवरात और नगदी : 2 शातिर चोरों को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं के बाद दो संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर 80 हजार के जेवरात और नगदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि ठक्कर ग्राम और थाने के सामने से जेवरात और मोबाइल पार किया था। जिनसे पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी हनुमानताल प्रभारी उमेश गोल्हानी एवं अन्य थाना पुलिस स्टाफ की टीम गठित की गई । जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि इब्राहिम पिता नूरुद्दीन अंसारी 21 साल निवासी बड़ा मदार छल्ला थाना हनुमानताल व छोटे उर्फ जमाल पिता खुर्शीद अंसारी 20 साल रविदास नगर टेढीनीम के द्वारा ही चोरी की गई है । जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया।
दो चोरी की वारदातों को दिया था अंजाम
जब दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई जो उन्होंने बताया कि ठक्कर ग्राम और थाने के सामने से ही उन्होंने चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से एक रेडमी कंपनी का मोबाइल 4000 रुपय एवं घर में रखी पेटी में 40,000 रुपए नगद व 2 जोड़ी सोने की झुमकी, 2 जोड़ी पायल , 2 जोड़ी चोटी फू ल , 2 जोड़ी हाथ की मेंहदी , 3 बिछिया , 2 जोड़ी चाँदी के कंगन , 1 छोटा मंगलसूत्र सोने का, पायल 5 नग तथा अन्य छोटा सामान मिलाकर 80000 रुपए का माल और नगदी बरामद की गई।