जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में बाप से मारपीट कर, बेटे पर किया रॉड से हमला : रंजिशन दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। पनागर में घर जा रहे बाप-बेटे पर शराब पी रहे आरोपियों ने रंजिशन गालीगलौच कर, लोहे की रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। शोर मचाने पर दोनों मौकेे से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया हे।
जानकारी अनुसार लिक्खू कुशवाहा 50 वर्ष निवासी कछनिया मोहल्ला पनागर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपने बेटे किशन कुशवाहा के साथ बिल्लू कुशवाहा के खेत से होते हुये पैदल अपने घर जा रहा था, वहीं खेत पर मोहल्ले के दुर्गेश एवं भोला कुशवाहा दोनों बैठकर शराब पी रहे थे दोनों उसके बेटे किशन से गालीगलौज करने लगे, किशन ने गालीगलौज करने से मना किया तो दोनों ने रॉड से हमला कर किशन को गंभीर रुप से घायल कर दिया। उसने एवं प्रमोद ने बीचबचाव किया तो दोनों मौके से भाग गये।