जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

आॅटो में अवैध गैस भरने के लिए मजदूरों को रखा था मदन-महल पुलिस ने दो स्थानों की छापेमारी, 2 गिरप्तार

जबलपुर, यशभारत। आॅटो में अवैध रूप से गैस रिफलिंग का कार्य जोरों पर है। गोरखधंधा को अंजाम देने वाले व्यापारियों ने इसके लिए मजदूर रखे हुए है। मदन-महल पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी करते हुए दो आरोपी को गिरप्तार किया।
थाना प्रभारी मदनमहल  नीरज वर्मा ने बताया कि  रात्रि  में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि साहिल नाम का व्यक्ति एमएलबी गर्ल्स हास्टल के पीछे राजीव आवास योजना क्वाटरों के पास आटो में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों से रिफलिंग कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी मैकेनिक जोन में खुले स्थान पर 2 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।  नाम पता पूछने पर अपने नाम अनुज रैकवार उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 9 नर्बदा कालोनी शहपुरा एवं गैस भरा रहे सवारी आटो क्रमंाक  एमपी 20 आर 9047 के चालक ने अपना नाम प राजकुमार गिरी गोस्वामी उम्र 50 वर्ष निवासी न्यू रामनगर अमखेरा अधारताल का रहने वाला बताया। अनुज रैकवार ने पूछताछ पर साहिल यादव के कहने पर गैस सिलेण्डर से वाहनों में गैस रिफलिंग करना बताते हुए एवज में साहिल यादव द्वारा 300 रूपये प्रतिदिन मजदूरी देना बताया। आरोपियों के कब्जे से 1 एचपी कम्पनी का गैस सिलेण्डर, 1 तौल कांटा, 1 विधुत मोटर एक सवारी आटो तथा गैस बिक्री के 1100 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार थाना मदनमहल मंे आशीष जाट नाम का व्यक्ति नरसिंह मंदिर के पीछे गड्डा मोहल्ला में अपने घर के पास आटो रिक्शों में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों से रिफलिंग कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये  आशीष जाट उम्र 39 वर्ष निवासी नरसिंह मंदिर के पीछे गड्डा मोहल्ला मदनमहल एवं  सवारी आटो क्रमांक एमपी 20 आर 3615 के चालक फिरोज खान उम्र 40 वर्ष निवासी काजी मोहल्ला सूपताल गढ़ा को पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से 1 एचपी कम्पनी का घरेलू गैस सिलेण्डर, एक तौल कांटा, आटो एवं गैस बिक्री के 450 रूपये जप्त किये गये।  उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना मदनमहल में  धारा 285, 109, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट 4(1)ए, 4(1)सी, 7(1)सी, द्रव्य पेट्रोलियम गैस आपूर्ति और नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी  साहिल यादव की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button