भोपाल। मध्य प्रदेश त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम निर्णय आज लिया जा सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव से जुड़े राज्य शासन के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर विस्तार से मंथन कर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद आयोग शुक्रवार देर रात ओबीसी सीटों का चुनाव और जिला-जनपद पंचायत पदाधिकारियों को लेकर आज होने वाली आरक्षण की प्रक्रिया निरस्त कर चुका है। उधर राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त नहीं होंगे, ओबीसी आरक्षण निरस्त किए जाने के बाद चुनाव प्रक्रिया किस तरह से होगी, इस पर अफसरों के साथ बैठक कर तय कर निर्णय लिया जाएगा।
Yash Bharat
Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।
Related Articles
घर में सो रही महिला के साथ बलात्कार : बहन की चीखें सुनकर भाई ने दरवाजा तोड़कर आरोपी को दबोचा
August 30, 2024
जबलपुर की इस पंचायत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सम्मानितः तीसरी बार मिलेगा पुरस्कार, सरकार की योजनाओं में देश भर में सबसे बेहतर पंचायत साबित हुई
April 21, 2022
Leave a Reply
Check Also
Close