देश

बड़वारा में धान चोरी मामला : वेयरहाउस कार्पोरेशन ने एफआईआर के लिए लिखा पत्र, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

कटनी, यशभारत। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मझगवां ओपन कैप से मिलिंग के लिए भेजी जा रही धान में नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच के दौरान कुछ लोगों ने खेत राकेश शर्मा का बता दिया था, जबकि जिस खेत से धान की बोरियां मिली, वह बृजमोहन शर्मा व भग्गू का था। अब स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक ने धान चोरी के मामले में पुलिस को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है। विदित हो कि स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक सत्येंद्र प्रजापति को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि मझगवां ओपन कैप से मिलिंग के लिए भेजी जाने वाली धान की बड़ी मात्रा में चोरी हो रही है। एसडब्ल्यूसी व बड़वारा पुलिस ने ब्रजमोहन शर्मा, आशीष शर्मा के यहां छापेमारी की तो गोदाम से 156 सरकारी खाली बारदाने, 98 बोरी धान बरामद हुई है। इसी प्रकार भग्गू सिंह के यहां से 350 खाली बारदाने बरामद हुए हैं।
पहले राकेश का नाम आया था सामने, जांच के बाद स्थिति स्पष्ट
बताया जाता है कि 2 दिन पहले धान चोरी के मामले में दुर्गेश चौधरी नामक युवक से पूछताछ की गई थी। उसने बताया था कि धान राकेश शर्मा के द्वारा चोरी कराई जा रही है। उसे बाजार में बेचा जा रहा है। इस पर पुलिस ने राकेश शर्मा के यहां भी पहुंचकर जांच की थी। वहां से कुछ नहीं मिला। इस मामले में राकेश शर्मा ने बड़वारा थाने में पुलिस को जानकारी दी है कि धान व बोरियां ब्रजमोहन शर्मा और आशीष शर्मा के खेत में मिली है। उसका नाम बेवजह शामिल किया गया। जब टीम ने जांच की तो सत्यता सामने आई कि धान व बोरियां ब्रजमोहन के खेत में बने मकान में व खाली बोरियां भग्गू के यहां मिली हैं। आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बड़वारा थाने में दिया गया है।

ट्रक चालक-परिचालक व कुछ लोगों की साठगांठ

बताया जाता है कि यहां पर ट्रक चालक-परिचालक व कुछ लोगों द्वारा साठगांठ करते हुए सस्ते में धान खरीद करके उसे बाजार में महंगे दाम में बेचे जाने का खेल किया जा रहा था। इसका भंडाफोड़ मुखबिर की सूचना पर स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक व बड़वारा पुलिस द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई के बाद हुआ। इस मामले में जांच के बाद एसडब्ल्यूसी ने दोषियों के खिलाफ एफआइआर के लिए प्रतिवेदन गुरुवार को बड़वारा थाने में दिया गया है।

इनका कहना है

बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक ने धान चोरी के मामले में पुलिस को पत्र दिया है। जिसमे धान व बोरियां ब्रजमोहन शर्मा व भग्गू सिंह के पास से मिलना बताया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक सत्येंद्र प्रजापति ने बताया कि धान चोरी के मामले में शाखा प्रबंधक ने एफआईआर के लिए बड़वारा थाने में प्रतिवेदन दिया है। मिलिंग के लिए भेजी जाने वाली धान की चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस के साथ बृजमोहन शर्मा व भग्गू के यहां जांच की गई। बृजमोहन के यहां 156 खाली बोरी व 98 बोरी धान सहित भग्गू के यहां 350 बोरियां मिली हैं। मामले की जांच के दौरान दुर्गेश ने राकेश शर्मा का गलत नाम बता दिया गया था।Screenshot 20250227 141740 WhatsApp2 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu