जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में सोने-चांदी के भावः 200 रूपए सस्ता हुआ सोना, लोगों ने कहा क्या मजाक है

जबलपुर, यशभारत। सोना-चांदी के भाव में मामूली कमी आई है। सोना पिछले दिनों की अपेक्षा आज 200 रूपए सस्ता हुआ है इस पर लोगों की अपनी-अपनी प्रतिक्रिया थी। कुछ कहना था कि हजारों बढ़ने के बाद 200 रूपए कम होना मजाक ही है। सोना पिछले दिनों सराफा बाजार में 8900 बिका जबकि आज का दाम 88800 था, चांदी की बात करें तो दो दिन पहले सराफा बाजार में चांदी के रेट 99800 थे आज चांदी में मामूली गिरावट आई है और 98800 में चांदी टूटी हैै। इधर सराफा व्यापारियों का कहना है कि सोना-चांदी में इसी तरह की मामूली घटौती देखने को मिलेगी लेकिन भाव में कभी भी तेजी आ सकती है। व्यापारियों का कहना है कि दोनों धातुओं के भाव मांग और उपलब्धता के अनुसार परिवर्तन की विषय वस्तु हैं अतः किसी भी व्यापारिक हस्तांरण पूर्व तत्काल के भाव बुलियन व्यापारियों से अवश्य पूछें।