समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक : कमिश्नर बोलीं: बोर्ड परीक्षा क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

शहडोल lसमयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जहां कमिश्नर सुरभि गुप्ता ने शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया जिले में लंबित समयावधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की व निराकरण करने आवश्यक निर्देश दिए। समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, समयावधि पत्रों के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि, समयावधि पत्रों का प्राथमिकता के साथ एवं समय सीमा में निराकरण करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि, शासन के संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों को गंभीरता से लें एवं निराकरण कर योजनाओं का लाभ दिलाएं। संभाग के शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर जिले में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की भी जानकारी ली।
कमिश्नर ने संयुक्त संचालक शिक्षा को निर्देश दिए कि, बोर्ड परीक्षा के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो। इसके साथ ही उन्होनें कलेक्टर प्रतिनिधि के प्रशिक्षण एवं परीक्षा केन्द्रों की भी जानकारी ली। बैठक में उपायुक्त राजस्व मिनिषा पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग ऊषा सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।