देश

कभी साथ न छोड़ेंगे..ये वादा है हमारा, वेलेंटाइन डे पर कपल्स ने शेयर की अपनी फीलिंग्स, कहा- प्यार जताना भी जरूरी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। ये वादा है हमारा, कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा, प्यार आसानी से किसी से हो तो सकता है पर आसानी से खत्म नहीं हो सकता। प्यार को सिर्फ वो महसूस कर सकता है जो सच में किसी से सच्चा प्यार करता है। कुछ ऐसे ही एक दूसरे को प्यार करने वाले कपल वैलेन्टाइन वीक को सेलिब्रेट कर रहे हैं और हर दिन एक दूसरे को ऐसे ही प्यार भरे मैसेज भेज रहे हैं। आज वैलेन्टाइन डे पर कपल्स का कहना है कि इसके लिए जहां एक दूसरे को पार्टी दी जा रही है वहीं गिफ्ट देकर एक दूसरे के जीवन में खुशियां भर रहे हैं। जब वैलेंटाइन के मौके पर इन लोगों से बात कि गई तो अर्पिता शांतनु, अतुल शुभांगी ने कहा प्यार एक गहरा और खुशनुमा एहसास है।

प्यार में समर्पण की भावना

प्यार सिर्फ दिल की आवाज सुनता है। दिल की धड़कनों को महसूस करता है। प्यार एक समर्पण है जिसमें इंसान अपने प्यार के लिए पूरी तरह समर्पित हो जाता है, प्यार एक ऐसा त्याग है जिसमें इंसान प्यार के लिए दुनिया की सारी दौलत को ठुकरा देता है, प्यार एक ऐसी तपस्या है जिसमें इंसान सारी खुशियां कुर्बान कर देता है।
– अतुल शुभांगी

कभी-कभी प्यार जताना भी लाता है खुशियां प्यार जितना पुराना उतना ही गहरा होता है। अर्पिता शांतनु का कहना है कि वैलेन्टाइन डे उनके लिए बहुत खास दिन है। इस दिन हर वर्ष दोनों एक दूसरे के साथ मनाते हैं। इस बार भी दोनों की कुछ ऐसी ही प्लानिंग है। प्रेम बहुत ही छोटा शब्द है मगर उसका अर्थ उतना ही महान है। उन्होंने बताया कि प्यार का कोई एक दिन नहीं होता। लेकिन कभी-कभी प्यार जताना भी लव लाइफ में रिफ्रेशमेंट का काम करता है।

– अर्पिता शांतनु

स्टेटस और स्टोरी में भी वैलेंटाइन

इन दिनों हर सेलिब्रेशन इंटरनेट या कहें सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भी नजर आता है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत तस्वीरों को इंटरनेट पर शेयर करेंगे, साथ ही पार्टनर को डेडिकेट करते हुए अपने थॉट्स भी लिखेंगे। बहुत से कपल्स ने मूवी, आउटिंग, लंच और डिनर डेट पर जाने की भी तैयारी की है।

Screenshot 20250214 162540 WhatsApp2 1 Screenshot 20250214 162534 WhatsApp2 images 31 3 images 31 18

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button