देश

शहर को मिली सर्वसुविधायुक्त अस्पताल की सौगात, श्रीराम मल्टी स्पेशलिटी ट्रामा एंड सर्जिकल सेंटर का भव्य शुभारंभ

कटनी। बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में शहर को एक सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल की सौगात मिली है। आदर्श कालोनी में श्रीराम मल्टी स्पेशलिटी ट्रामा एंड सर्जिकल सेंटर का भव्य शुभारंभ 1008 सुरेन्द्रदास जी महाराज ने रिबन काटकर किया। हॉस्पिटल में मरीजों को इलाज की सारी सुविधाएं अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से उपलब्ध रहेंगी। हॉस्पिटल के संचालक शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ गगन सोनी ने कहा कि उनका प्रयास है कि अपने शहर के लोगों को गंभीर बीमारियों या दुर्घटना से जुड़े केसों में इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े।

समारोह में पहुंचे सुरेंद्रदास जी महाराज ने श्रीराम ज्वेल्स एंड ज्वेलर्स के संचालक एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, आशीष सोनी, अभिषेक सोनी के साथ विधिवत पूजन कर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस मौके पर कटनी शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों, नेताओं, व्यवसायियों और पारिवारिक मित्रों की मौजूदगी रही। बहोरीबंद के विधायक प्रणय पांडे, पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, पूर्व केडीए अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, उद्योगपति अरविंद गुगालिया, कांग्रेस नेता सुभाष जैन, वेंकटेश गौर, यशभारत के संपादक आशीष सोनी, पत्रकार आशीष रैकवार, संजय खरे समेत अन्य लोगों ने इस सौगात पर सुरेश सोनी एवं डॉ गगन सोनी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। टीम मंजिला हॉस्पिटल में प्राइवेट वार्ड के साथ जनरल वार्ड में सारी सुविधाएं मौजूद हैं। डॉ गगन सोनी ने बताया कि आर्थोपेडिक, गायनी, न्यूरो सर्जरी और कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों का इलाज हाईटेक मशीनों के माध्यम से संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां डायग्नोस्टिक सेंटर लाया जाए ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। कार्यक्रम में डॉ अनुराग दुबे, सनी मलिक, गुलशन मलिक, श्रीमती सुधा दुबे आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया और अस्पताल की विशेषताओं की जानकारी दी।Screenshot 20250203 141320 WhatsApp2

Screenshot 20250203 141316 WhatsApp2 Screenshot 20250203 141406 Photos2 Screenshot 20250203 141353 Photos2 Screenshot 20250203 141328 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu