जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ब्लैकमेलिंग से परेशान लड़की ने दादी के अकाउंट से भेजे 80 लाख, पुलिस ने 3 को धर दबोचा

गुरुग्राम पुलिस ने 15 साल की नाबालिग को ब्लैकमेल करके उससे 80 लाख रुपए वसूलने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने उसे यह कहकर धमकाया था कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो वे उसकी आपत्तिजनक फोटोज ऑनलाइन वायरल कर देंगे। जिसके बाद उनकी धमकी से डरकर नाबालिग ने अपनी दादी के बैंक खाते से यह रकम आरोपियों के बताए खातों में ट्रांसफर की थी।

गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम कुशा, सुमित कटारिया और सुमित तंवर हैं, जिन्हें पुलिस ने सोमवार रात को पकड़ा। इस मामले में लड़की की दादी (75) ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से दोस्ती की और फिर उसे जाल में फंसाकर वीडियो कॉल के दौरान उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं। इसके बाद उसकी इन्हीं फोटोज को वायरल करने की धमकी देते हुए उन्होंने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे पैसे वसूलना शुरू कर दिया।

पुलिस के अनुसार फरवरी से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का यह सिलसिला दिसंबर तक चला, इस दौरान पिछले 10 महीनों में आरोपियों ने पीड़िता को डराते हुए उससे अलग-अलग खातों में 80 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जो कि उसने अपनी दादी के बैंक खाते से ट्रांसफर किए थे। उसकी दादी को इतनी रकम जमीन बेचने के बदले मिली थी।

लड़की जितना ज्यादा पैसा आरोपियों को देती जा रही थी, उनका लालच और पैसों की भूख उतनी ही बढ़ती जा रही थी। वे नाबालिग को लगातार ब्लैकमेल करते जा रहे थे। जिसके बाद उसने आखिरकार अपनी ट्यूशन टीचर को इस बारे में बताते हुए उनसे मदद मांगी और उन्होंने आगे उस लड़की के परिवार को इसकी जानकारी दे दी। फिर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button