दुकान की शटर बंद आॅटो में धड़ल्ले से भरी जाती थी एलपीजी
जबलपुर गोरखपुर थानांतर्गत महानद्दा स्थित एक दुकान में धड़ल्ले सवारी आॅटो में एलपीजी भरने का काम किया जा रहा था। जहां आज सुबह-सुबह पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर काम बंद करा गैस सिलेंडर और रिफलिंग उपकरण जब्त कर लिए। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि महानद्दा के पास अरविंद गोंटिया और अन्नू नामक युवक एक किराए की दुकान लेकर सवारी आॅटो में एलपीजी डालने का काम करते हैं। जिससे आसपास दुर्घटना की अशंका होने के साथ आॅटो की धमाचौकड़ी भी मची रहती है। सूचना पर एएसआई राजेश अहिरवार और प्रमोद पांडे सहित अन्य ने जब दबिश दी तो दोनों ही आरोपी दुकान के अंदर सेटअप जमा रहे थे और पुलिस को देखकर सकपका गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 गैस सिलेंडर सहित रीफिलिंग में प्रयुक्त होने वाले हजारों के हथियार जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि अरविंद और अन्नू के पास जो भी आॅटो वाला एलपीजी भरवाने आता था वे उसके आॅटो को शटर के अंदर करके काम
करते थे ताकि आसपास के लोगों को शक न हो। पूछताछ के दौरान अरविंद और अन्नू ने अन्य ऐसे लोगों के नाम भी बताए हैं जो कि अवैध रुंप से आॅटो में गैस रिफिल कर रहे हैं।