जबलपुर, यशभारत। विजयनगर में भविष्य निधि कार्यालय में एकाउंट ऑफिसर से 50 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने टाटा स्काई कम्पनी का रिचार्ज किया था, लेकिन वह नहीं हुआ। जिसके बाद उसने गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर नंबर डायल कर लिया। जालसाज ने स्वयं को अधिकारी बता कर, एप डाउनलोउ करवाए और दो किस्तों में पचास हजार रुपए एकाउंड से निकाल लिए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार श्याम लाल अखण्ड 51 वर्ष निवासी विजयनगर ने पुलिस को बताया कि वह भविष्य निधि कार्यालय विजयनगर में एकाउंट आफि सर के पद पर पदस्थ है । उसके घर में लगे टाटा स्काई की रिचार्ज अवधि समाप्त हो जाने से 19 अगस्त 21 को पेटीएम के माध्यम से 100 रूपये का रिचार्ज किया था। रिचार्ज करने पर शाम 6 बजे तक रिचार्ज न होने से उसके द्वारा मोबाइल से गूगल सर्च के माध्यम से टाटा स्काई कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर मोबाइल नम्बर पर फ ोन किया तो फ ोन पर बात नहीं हुई ।
एप करवाए डाउनलोड
इसके बाद उसी नम्बर पर व्हाट्सएप किया कि मेरे द्वारा टाटा स्काई बाक्स एक्टिवेट नहीं हआ है चालू करें। इसके बाद मेरे पीडि़त को एक मोबाइल नम्बर से कॉल आया और स्वयं को टाटा स्काई कम्पनी का कर्मचारी बताते हुये उसे पहले एप्स डाउनलोड कराया। इसके बाद उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 25-25 हजार 2 बार में कुल 50 हजार रूपये धोखाधड़ी करते हुये निकाल लिया है। रिपोर्ट पर मोबाइल नम्बर धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।