मुख्यमंत्री की अदा से अभिभूत हो गए एक युवा कांग्रेसी: सीएम और युकां अध्यक्ष की फोटो रही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय
जबलपुर यश भारत। मुख्यमंत्री मोहन यादव के विगत दिवस नगर आगमन के दौरान युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक ने जब उनसे मुलाकात की तो मुख्यमंत्री जिस अंदाज में उनसे मिलेऔर बात की उससे वहां मौजूद न केवल विजय रजक बल्कि उनके साथी भी अभिभूत हो गए इस दौरान युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का ध्यान निजी अस्पतालों की लूट और आरटीओ कार्यालय में पनप रहे भ्रष्टाचार की तरफ आकर्षित कराया था इन मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा किए जा रहे आंदोलन की जानकारी भी दी । मुख्यमंत्री श्री यादव ने अध्यक्ष की बातों को न केवल पूरी गंभीरता से सुना बल्कि उनकी पीठ भी थपथपाई और उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री जिस तरीके से विपक्षी दल के एक युवा नेता से मिले उससे वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया कि कोई मुख्यमंत्री विपक्षी दल के किसी नेता से कितनी आत्मीयता से मिल सकता है क्योंकि अभी तक देखने में आया है कि आमतौर पर जब कोई वीआईपी आता है तो पुलिस और सुरक्षा में लगे अधिकारी, कर्मचारियों की यही कोशिश रहती है कि विपक्षी नेताओं को दूर रखा जाए। सुरक्षा में लगे लोग विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वीआईपी के पास भटकने तक नहीं देते लेकिन मुख्यमंत्री श्री यादव ने इस परंपरा को तोड़कर न केवल कांग्रेस की युवा नेता से बात की बल्कि स्नेह से उनकी पीठ थपथपाई । यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर भी इस मुलाकात का वीडियो वायरल हो गया।