लिव इन रिलेशन : प्रेमी के साथ रहने वाली युवती ने जहर निगलकर मौत को लगाया गले….. युवक पर प्रताडऩा का आरोप , जॉच जारी
रीवा। लिव इन रिलेशन में अपने प्रेमी के साथ रहने वाली युवती ने जहर निगलकर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी के बाद युवती के परिवारजनों ने युवक पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है। बताया गया कि युवती की युवक से दोस्ती फोन के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद दोनों साथ रहने लगे, इसी बीच युवती ने जहर निगल लिया।
घटना की जानकारी युवती के परिजनों को प्रेमी ने वॉट्सएप में मैसेज कर दी। घटना की जानकारी होते ही जब परिजन जबलपुर स्थित अस्पताल पहुंचे तो युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में युवती के पिता ने प्रेमी युवक पर प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया है, और कार्रवाई की मांग की है।
घटना के संबंध में ग्राम अंबा निवासी मृतक युवती के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुत्री सोनाटा फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। पिता के मुताबिक पुत्री की पहचान शिवम तिवारी नामक युवक से थी, जो नारीबारी का रहने वाला था। बताया गया कि फोन के माध्यम से दोस्ती होने के बाद दोनों जबलपुर में एक साथ रहने लगे।
पिता को जब पुत्री और युवक के बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनो को शादी करने की अनुमति भी दे दी, लेकिन युवक और युवती बिना शादी के ही साथ रहने लगे और इसी बीच गुरुवार को प्रेमी युवक शिवम तिवारी ने व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज कर परिजनों को उनकी पुत्री द्वारा जहर खाने की सूचना दी गई। बताया गया की युवती ने दो दिन पूर्व जहर का सेवन किया था, लेकिन प्रेमी युवक ने परिजनों को घटना की जानकारी दो दिन बाद दी है, जहां परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर युवती की मौत हो गई। आरोप है कि प्रेमी युवक द्वारा युवती को तरह-तरह से प्रताडि़त किया जाता रहा है, और उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। फिलहाल इस पूरे मामले में युवती के परिजनों ने युवक पर प्रताडि़त करते हुए उसे जहर खाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है और प्रेमी युवक को ही युवती की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्यवाही की मांग की है।