जबलपुरमध्य प्रदेश

1 वर्ष पूर्ण : ज़िले की तेजी से दशा और दिशा बदल रही है  : मंत्री श्रीमती उईके 

विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा मंडला

मंडला। यशभारत, मध्यप्रदेश सरकार की लोकस्वास्थ्य यांत्रिक की कैबिनेट मंत्री संपतिया उयके ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश हित में क ई बड़े फैसले लिए हैं। प्रदेश में दिसम्बर का माह अहम माना जाता है क्योंकि इस माह में विभाग की कमान सौंपने का ऐलान किया गया था, इन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल में कई मायनों यह साबित कर दिया कि श्रीमती उयके को कैबिनेट मंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिक विभाग की मंत्री बनाने का यह फैसला दूरदर्शी था क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में इस सरकार ने मध्यप्रदेश में विभाग के बड़े फैसले किए हैं जो प्रदेश में एक नई उर्जा का संचार किया है। प्रदेश के ज़िले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विभाग ने अपना विज़न बनाया है और काम भी शुरू किया, जो काम प्रदेश में 20 सालों में भी नहीं हुए थे उन पर विभाग ने सबसे ज्यादा फोकस किया हैl

IMG 20241219 WA0151

मंडला विधायक तथा प्रदेश मंत्रिमंडल की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री संपतिया उइके का आज दोहरी खुशी का दिन है। आज ही की तारीख में उन्होंने प्रदेश मंत्रिमंडल में शपथग्रहण की थी और आज ही उनके सुपुत्र सत्येन्द्र तथा पुत्रवधु शैफाली की कन्या रत्न धवि का द्वितीय जन्मोत्सव भी है। प्रदेश और पूरे जिले के कौने कौने से संपतिया जी को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे। संपतिया जी जिले की पहली कैबिनेट मंत्री हैं जिससे यह आदिवासी अंचल गौरवान्वित हुआ है।

 

अपने विधानसभा क्षेत्र तथा मंडला के सर्वांगीण विकास के लिए वे सतत प्रयासरत हैं, ओर वे समय-समय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बेबाक बातचीत करती हैं चूंकि संपतिया जी के पास लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग है इसलिए उनका संकल्प है कि आगामी गरमी तक मंडला जिले का कोई भी गांव प्यासा न रहे। जिले के मटियारी थांवर और हालोन जलाशयों से संबंधित क्षेत्रों में जल समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में सिंचाई के बाद पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। निवास तहसील मुख्यालय में तथा वहां के आसपास इलाकों में पीने के लिए नर्मदा का जल लाया जाएगा। मंडला शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए शहर की दोनों खाई के वास्ते सात करोड़ रुपए स्वीकृत होकर नगरपालिका परिषद को आवंटित किए गए हैं। शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।शहर के मध्य में बढ़ते ट्रैफिक दबाव से निजात पाने के लिए लालीपुर से बिनैका तिराहा तक ओवर फ्लाई ब्रिज भी बनाया जाएगा। इसके लिए संपतिया उईके ने व्यक्तिगत रुचि लेकर नागपुर जाकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंटकर स्वीकृति प्राप्त कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button