हाथरस, एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को हाथरस रेप पीढ़िता के परिवार से मिले। उन्होंने 45 मिनट तक परिवार से बातचीत की। राहुल ने अचानक दौरे का प्लान बनाया। सुबह 7 बजे दिल्ली से हाथरस के लिए निकले, तब जाकर उनके दौरे की जानकारी हुई। इसी साल, 2 जुलाई को लड़की के पिता ने राहुल को चिट्ठी लिखी थी। इसमें कहा था- 4 साल से कैद में हूं। न कोई रोजगार है। न ही रोजगार के लिए कोई बाहर जा पा रहा है। सरकार ने वादे भी पूरे नहीं किए। हाथरस में 4 साल पहले 14 सितंबर 2020 को दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी। 29 सितंबर 2020 को युवती ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने घरवालों की सहमति के बिना युवती का रात में ही अंतिम संस्कार दिया था।मामला देशभर में सुर्खियों में रहा। यूपी पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हुए तो इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
Related Articles
जीत के प्रति आश्वस्त मोदी सरकार, नए कार्यकाल की 100 दिनी कार्ययोजना पर किया मशवरा, मंत्रियों को डीपफेक से बचने की सलाह
March 4, 2024
MP में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक होगी नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप : 5 हजार शूटर भोपाल में दिखाएंगे जौहर
November 17, 2021
Leave a Reply