शराब का अवैध काम करने वालो पंर आबकारी अमले ने की कार्यवाही : 25 हजार रुपये की शराब जप्त,5 लोगो पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
सिवनी यश भारत:-जिले में शराब का अवैध काम करने वाले पर कार्यवाही करने आबकारी अमला सक्रीय नजर आ रहा है। जहां आबकारी अमले ने अवैध काम करने वाले ठिकानो पर दबिश दी और 25 हजार रुपये की शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत 5 लोगों पर कार्यवाही की है। जिला सहायक आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने सुबह के समय जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब का अवैध व्यापार कर रहे हैं। जिसके कलेक्टर सिवनी संस्कृति जैन व जिला आबकारी अधिकारी सिवनी विनोद खटीक के निर्देशन में दक्षिण वृत्त में 2 एवं शहर वृत्त में 3 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं। इस प्रकार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम , 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल 5 आपराधिक प्रकरण सुनीता वर्मा पति दशरथ वर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी गंज वार्ड सिवनी, राजकुमारी यूईके पत्नी ओम प्रकाश उम्र 40 साल निवासी गंज वार्ड सिवनी, कौशल ठाकुर आत्मज केवल प्रसाद उम्र 36 साल निवासी डूंडा सिवनी, सियावती बाई पत्नी चंबू सिरसाम उम्र 52 वर्ष निवासी चुराई टोला कुरई एवं शिवकुमार आत्मज गोविंद भलावी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया थाना कुरई के विरुद्ध कायम किए गए हैं। कार्यवाही में कुल 35 लीटर अवैघ हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 12 बोतल विदेशी मदिरा रॉयल स्टैग व्हिस्की जप्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25,000 रुपए है। आज की कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल, खुशबू प्रिया मरावी, आरक्षक लेखसिंह टेकाम, संतराम मरावी, आनंद मरावी , सेवकराम भलावी , मुकेश अहिरवार एवं अर्चना इनवाती शामिल रहे हैं।