देश

दिन दहाडे घर मे घुसकर चोरी करने वाला चोर पुलिस  के चढ़ा हत्थे :  नगदी सहित सोने चांदी की सामग्री जप्त, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

सिवनी यश भारत:-जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत 15 नवंबर को आधुनिक कालोनी में दिन दहाड़े चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की सामग्री बरामद किया है।

 

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया की 16 नवंबर को हरिओम सोनी निवासी आधुनिक कालोनी शहीद वार्ड ने रिपोर्ट कराई थी। और बताया था कि वह परिवार के साथ बाहर रिश्तेदारी में गया था घर पर मॉ अकेली थी। जो 15 नवंबर की सुबह सात बजे पूर्णिमा स्नान के लिए मंडला गई हुई थी और करीब शाम 7 बजे वापस आई गई थी। तो घर का दरवाजा खोल कर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था पडोसियों की मदद से खिडकी खुलवाकर दरवाजा खोला गया। घर के अंदर सामान अस्त व्यस्त पडा था, अलमारी एवं पेटी के ताले टूटे हुए थे।

 

अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवरत एवं नगदी रूपये चोरी करना बताया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। थाना स्तर पर टीम गठित कर जांच की गई। और घटना स्थल के आस पास के संदेहियो से पूछताछ की गई।आसपास लागये कैमरो के फुटेज खंगाले गये जहां घर के आसपास दिखाई दिये नरेन्द्र निवारे पिता लक्ष्मण निवारे उम्र 23 साल निवासी टपरा मोहल्ला सिवनी से पूछताछ की गई जिसमें चोरी करना स्वीकर किया। जिस पर मामला दर्ज कर चोरी की सामग्री एक सोने की झुमकी, एक चांदी की चैन, एक चांदी का कडा, चांदी की एक जोड़ी पायल, नगदी 6000 रूपये बरामद की गई। आरोपी के पूर्व के चोरी, नकबजनी, अवैध शराब बिक्री के लगभग 6 प्रकरण दर्ज है। नाम आरोपी :-

इस कार्यवाही में निरीक्षक सतीश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश रघुवंशी, आरक्षक नीतेश राजपूत, अमित रघुवंशी, अभिषेक डहेरिया, विक्रम देशमुख, महिला आरक्षक नीतू एवं आरक्षक इरफान खान काशामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join WhatsApp Group!