ग्राहक बनकर ‘वो’ वाला कांड पकड़ने पहुंची पुलिस, 4 महिलाएं पकड़ाई, एड्स वाले कनेक्शन से उड़े सबके होश
Police arrived to catch the 'wo' scandal by posing as customers, caught 4 women, everyone was shocked by the connection with AIDS
खंडवा: शहर में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसमें पुलिस ने शुक्रवार को आनंद नगर इलाके में छापेमारी कर चार महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस को इस रैकेट की सूचना एक मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर एक ग्राहक को भेजा और फिर दबिश देकर कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं में से एक जिला अस्पताल में एड्स प्रोग्राम से जुड़े एक एनजीओ से जुड़ी हुई है। यह महिला छिंदवाड़ा और भोपाल से महिलाओं को बुलाकर यह धंधा चला रही थी। पकड़ी गई महिलाओं के मोबाइल फोन से कई लोगों के नंबर मिले हैं, जो ज़्यादातर ग्राहकों के बताए जा रहे हैं।
पॉश इलाके में रहती थीं महिलाएं
यह आरोपी महिला अपने संपर्कों के ज़रिए ग्राहकों को बुलाती थी और ग्राहक की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें अपना पता बताती थी। बताया जा रहा है कि जिस पॉश इलाके में यह महिलाएं रहती थीं, वहां उनके रहन-सहन को लेकर लोगों को पहले से ही शक था। यहां तक कि जिस मकान में यह रहती थीं, वहां पहले भी अनैतिक गतिविधियों के चलते पुलिस छापेमारी कर चुकी है।
छापेमारी के दौरान किया ड्रामा
शकुन नगर में जब पुलिस ने छापेमारी की तो सेक्स वर्कर महिलाओं ने काफी देर तक ड्रामा किया। पुलिस की गाड़ियां देखकर आस-पास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस ने महिलाओं के चेहरे ढंक दिए और लोगों को वीडियो बनाने से भी रोका। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और जांच जारी है।