देश

180 किलो सोने से निर्मित श्री राम महायन्त्र के दर्शन का पुण्यलाभ मिला बारडोली को, श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम में की जा रही स्थापना, महापौर ने की अगवानी

कटनी। 180 किलो सोने से निर्मित श्री राम महायन्त्र की श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या धाम में स्थापना की जा रही है। यह महायंत्र एक विशाल रथयात्रा के माध्यम से श्री तिरूपति बाला जी से श्री अयोध्या धाम तक सड़क मार्ग से पहुंचाया जा रहा है। उक्त विशाल रथ यात्रा आज गुरुवार, 14 नवंबर की शाम जबलपुर से कटनी पहुंचा। कटनी पहुंचने पर नगर निगम कार्यालय के सामने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी सहित नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों एवं एमआईसी के सदस्यों ने भव्य अगवानी करते हुए पुष्प वर्षा की। इसके पहले दोपहर स्लीमनाबाद हनुमान मंदिर, लखापतेरी, बजरंग नगर हनुमान मंदिर में स्वागत एवं आरती की गई। इसके उपरांत झिंझरी, माधवनगर गेट, बरगवां, मिशन चौक, सुभाष चौक, स्टेशन चौराहा पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक यह रथ दक्षिण भारत के कांची पीठ से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है, जो अयोध्या में रामलला के मंदिर में स्थापित होगा। इसे बाकायदा एक रथ बनाकर कांची से अयोध्या के लिए रवाना किया गया है और जगह-जगह इसका भव्य स्वागत हो रहा है। कटनी में दो दिवसीय प्रवास के पश्चात शनिवार, 16.11.2024 को रथयात्रा कटनी से आगे के लिये प्रस्थान होगी।Screenshot 20241114 164255 WhatsApp2

Screenshot 20241114 164241 WhatsApp2 Screenshot 20241114 164228 WhatsApp2 Screenshot 20241114 164213 WhatsApp3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu