जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

खाद की मारामारी को कम करने खुलेंगे चार नए डबल लॉक सेंटर: विधायकों ने भेजे प्रस्ताव जल्द होंगे स्वीकृत

कटंगी, बरगी,बेलखेड़ा और बरेला में नई गोदाम बनाने की तैयारी

जबलपुर यश भारत। खाद की किल्लत को लेकर किसानों को इस साल खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर विपणन संघ के कृषि उपज मंडी स्थित डबल लॉक गोदाम में सबसे ज्यादा मारामारी हो रही है। ग्रामीण के तीन भाजपा विधायकों द्वारा उनके क्षेत्र में विपणन संघ की डबल लॉक गोदाम खोलने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसको लेकर ऊपरी तौर पर अधिकारियों द्वारा सहमति भी जाहिर कर दी गई है और अब आने वाले समय में कटंगी बरगी बरेला और बेलखेड़ा में चार नए डबल लॉक गोदाम तैयार होंगे, जहां से किसानों को आसानी से खाद का वितरण किया जा सकेगा। जिसको लेकर पाटन विधायक अजय बिश्नोई और पनागर विधायक इंदु तिवारी और बरगी विधायक नीरज सिंह के द्वारा कलेक्टर दीपक सक्सेना को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

समितियो में होता है गोलमाल

वैसे तो इन क्षेत्रों में सहकारी समितियां के माध्यम से भी खाद का वितरण होता है, लेकिन इनमें गोलमाल को लेकर कई बार शिकायत सामने आती है। पूर्व में कटंगी समिति के द्वारा दमोह जिले में खाद बेचने की शिकायत भी सामने आई थी। ऐसे में किसान सीधे विपणन संघ के माध्यम से ही खाद लेना चाहते हैं। जिसके चलते मंडी, पाटन, पनागर, शहपुरा के केंद्रों में हमेशा किसानों की मारामारी रहती है। लेकिन अब चार नए केंद्र खुल जाने से खाद की मारामारी कुछ कम होगी। प्रारंभिक तौर पर प्रशासन यहाँ जल्द से जल्द केंद्र स्थापित करना चाह रहा है। ताकि इसी सीजन से किसानों को सुविधा मिल सके जिसको लेकर गोदाम भी देखी जा रही है जिन्हें किराए पर लेकर खाद का वितरण सुनिश्चित हो सके।

 

 

हमारे विधानसभा में बरगी और बेलखेड़ा शहर से बहुत दूर स्थित है। इसके चलते यहां के किसानों को मंडी जाकर खाद लाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए मेरे द्वारा पूर्व में भी सहकारिता मंत्री के सामने बरगी और बेलखेड़ा में डबल लॉक सेंटर खोलने की मांग की गई थी और हमने अपने मेनिफेस्टो में भी इस बात को रखा था। अब जल्दी दोनों ही जगह पर किसानों को विपणन संघ के द्वारा खाद्य की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

नीरज सिंह
विधायक
बरगी विधानसभा क्षेत्र

मेरी विधानसभा में पाटन में पहले से डबल लॉक गोदाम है, इसके अलावा पूर्व में मेरे द्वारा मझौली में भी यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई थी। अब सिर्फ कटंगी एक सेंटर बचा था जहां पर विपणन संघ के माध्यम से खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। ऐसे में आने वाले दिनों में कटंगी के किसानों को भी खाद डबल लॉक गोदाम से मिलने लगेगी।

अजय बिश्नोई
विधायक
पाटन विधानसभा क्षेत्र

देखने में आ रहा था कि कृषि उपज मंडी में बहुत ज्यादा किसानों के आने के कारण परेशानियां बढ़ती जा रही थी। ऐसे में मेरे द्वारा बरेला में डबल लॉक सेंटर के माध्यम से खाद वितरण करने को लेकर प्रस्ताव दिया गया है और कुछ ही दिनों में यहां खाद्य वितरण प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए तात्कालिक रूप से गोदाम की व्यवस्था भी की जा रही है।

इंदु तिवारी
विधायक
पनागर विधानसभा क्षेत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button