इस दिवाली सिनेमाघरों में बॉक्स ऑपिस पर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ का क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. हालांकि रोहित शेट्टी निर्देशित एक्शन थ्रिलर अनीज बज्मी की हॉरर कॉमेडी से कलेक्शन के मामले में आगे चल रही है. इसी के साथ ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. ये फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ से ज्यादा कारोबार कर रही हैं. अजय देवगन की इस लेटेस्ट रिलीज ने शुक्रवार के बाद शनिवार को भी शानदार कमाई की. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘सिंघम अगेन’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है?
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म के दमदार एक्शन सीक्वेंस और मेगा स्टारकास्ट को देखने के लिए सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हुए नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर दिखाई है. इसी के साथ ये फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे तेज रफ्तार से शतक जड़ने वाली फिल्म बन गई है.
भूल-भूलैया 3
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल-भूलैया 3’ की बात करें तो sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने अपने रिलीज होने के बाद तीसरे दिन 33.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म के भी ये अभी शुुरुआती और अनुमानित नंबर हैं और बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अगर फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म की तीन दिन की कमाई 106 करोड़ रुपये हो गई है।
दोनों फिल्मों की धुआंधार एडवांस बुकिंग
कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए बुकिंग पहले शुरू हुई थी और मेकर्स ने रविवार को ही सिंगल स्क्रीन्स के साथ एडवांस बुकिंग शुरू की थी. हालांकि, नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में फिल्म की बुकिंग ‘सिंघम अगेन’ के बाद शुरू हुई. दूसरी तरफ, अजय देवगन की फिल्म के लिए बुकिंग काफी बाद में शुरू हुई. मगर बुकिंग खुलने के बाद बहुत तेजी से आगे बढ़ी क्योंकि ‘सिंघम अगेन’ मास फिल्म है और इसमें वो स्टार्स हैं जिनकी फॉलोइंग हर जगह की हिंदी फिल्म ऑडियंस में तगड़ी है. सैकनिल्क के अनुसार दोनों ही फिल्मों के लिए 5 लाख से ज्यादा टिकट गुरुवार रात तक एडवांस बुकिंग में बुक हो चुके थे.