नियुक्तियो की आस में लगाया जोर अब संगठन में खामोशी
Emphasis was laid in the hope of appointments, now there is silence in the organization.
जबलपुर, यश भारत। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश भर में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने खास जोर लगाया। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को दिल्ली में सम्मानित भी किया गया । भाजपा के कार्यकर्ता पद की आस में आपनी पूरी ताकत झुके हुए थे वह आशा कहीं न कहीं धुंधली सी होती नजर आ रही है ।भीतर खाने जानकारी थी कि जो कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे पार्टी उन पर विशेष कृपा दिखाएंगी, जबकि पूरे प्रदेश में निगम मंडल नई सरकार आने के बाद से खाली पड़े हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि जल्द ही इनमें नियुक्तियो की बहार आएगी और अच्छा काम करने वाले लोगों को मौका मिलेगा लेकिन अब ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है।
हर स्तर पर लगाया जोर
कार्यकर्ताओं का उत्साह कुछ ऐसा था कि उन्होंने हर स्तर पर जोर लगाया । कार्यकर्ता तो कार्यकर्ता विधायक और सांसद भी पूरी ताकत से मैदान में कूद गए और रेफरल को लेकर जमकर घमासान भी हुए । बात तो निजी एजेंसियों के उपयोग की तक आ गई जिसमें विपक्ष के विधायक तक अपने मोबाइल पर आई हुई सदस्यता की लिंक दिखाते नजर आए। एक विधायक दूसरे विधायक के क्षेत्र में जाकर के सदस्यता अभियान चलते नजर आए। बस कारण यही था कि उनके द्वारा रेफरल किए गए ज्यादा से ज्यादा लोग सदस्य बने लेकिन इस मेहनत का कोई फायदा होते नजर नहीं आ रहा।
लग सकता है समय
दो महा पहले नियुक्तियों को लेकर कार्यवाही तेज हो गई थी जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सचिया घूमने लगी थी । लोगों ने अपने-अपने दांव पेज भी शुरू कर दिए थे लेकिन फिर एक खामोशी सी छा गई है। भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार संगठन और सरकार अभी नियुक्ति करने के मूड में नहीं है । जिसे कुछ समय के लिए और टाला जा सकता है। हो सकता है एक दो छोटी-मोटी नियुक्तियां हो जाए लेकिन सैकड़ो खाली पर पड़े पदों के मामले में तो यह ऊंट के मुंह में जीरा ही होगा। ऐसे में अब कार्यकरता भी सोच रहा है की मेहनत तो बढ़ चढ़कर की लेकिन फायदा होते नजर नहीं आ रहा।