जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे बनारस से रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण: मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री रहेंगे उपस्थित

Table of Contents

रीवा|  पीएम मोदी आज 3 बजे के बीच बनारस से रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण करेंगे इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ,रीवा के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल सांसद जनार्दन मिश्रा मचीय कार्यक्रम के दौरान सम्मिलित रहेंगे। रीवा कलेक्टर के मुताबिक चोरह़टा हवाई पट्टी का विस्तार कर रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। हवाई पट्टी के चलते अब तक हेलीकॉप्टर और छोटे विमान ही उतार सकते थे पर अब हवाई सेवाओं में वृद्धि हुई हैl

बता दें कि एयरपोर्ट बनने के लिए शिलान्यास 15 फरवरी 2023 में किया गया था। इस निर्माण के लिए 450 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी दी गई थी। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने लगभग डेढ़ वर्ष में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया इस निर्माण के लिए 102 हेक्टेयर की जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दी गई जिसमें से उमरी, चोरहटा, अगड़ला, पतेरी की जमीन शामिल है। लोकार्पण के बाद 72 सीटर हवाई जहाज का आवागमन शुरू किया गया।

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा कहा गया कि विंध्य विकास के नए आयाम दिए जाएंगे डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे विंध्य विकास को नई उड़ान मिलेगी और औद्योगिक संस्कृत ,गतिविधियों पर्यटन कृषि आधार उद्योगों का स्थापना होगा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से वृद्धि होगीl

 

102 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित।

30 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा रनवे ।

रनवे के दोनों तरफ 3.5 मीटर के दो शेल्टर।

यात्री और कार्गो विमान भर सकेंगे उड़ान ।

भोपाल के लिए 72 सीटर विमान सेवाएं शुरू होंगी।

जनरेटिव एआई की सुविधा एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu