जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
दमोह पुलिस की जन सुनवाई : 33 समस्याओं में 3 का हुआ निराकरण
दमोह| आम जनता की पुलिस संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जन सुनवाई आयोजित की गई। सुनवाई समिति की अध्यक्षता संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह ने की। सुनवाई में ज़िले के समस्त क्षेत्रों से आए आम नागरिकों ने 33 समस्याओं को जन सुनवाई समिति अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया जिनमें से 03 शिकायतों का तत्काल विधि अनुरूप निराकरण किया गया एवं 30 शिकायतों को संबंधित कार्यालय को जल्द से जल्द निपटान करने हेतु आदेशित किया गया जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 दिवस में की जाएगी।
जन सुनवाई समिति में शिकायत शाखा नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ शिकायत शाखा प्रभारी के अलावा ज़िले के एसडीओपी हटा, एसडीओपी पथरिया, एसडीओपी तेंदूखेड़ा, रक्षित निरीक्षक दमोह, थाना प्रभारी बटियागढ़, हटा, तेंदूखेड़ा, अजाक एवं महिला थाना भी उपस्थित रहे।