जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ वृद्ध,  साइबर इंस्पेक्टर बनकर ठगे 17 लाख रुपए, बना लिया था न्यूड वीडियो … पढ़े पूरी खबर

सिवनी यश भारतl जिला मुख्यालय में एक बुजुर्ग सोशल मीडिया के जरिए सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया। अज्ञात लोगों ने उसके साथ 17 लाख से अधिक रुपए ठग लिए। जब पीड़ित को ठगी का पता लगा तो उसने पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। इससे पहले एक महिला ऑनलाइन अरेस्ट का शिकार हो गई थी। उससे 13 लाख से अधिक की ठगी हो गई थी।

 

ये है मामला:-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय वृद्ध के पास 8 जून को व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया जिसमें उसे अश्लील बातों में उलझाकर कपड़े उतरवाकर उसका वीडियो बना लिया गया। 13 जून को वृद्ध के पास साइबर इंस्पेक्टर बताकर एक शख्स का कॉल आया जिसने उसे यह कहकर धमकाया कि आपका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसे डिलीट कराने के लिए 95 हजार रुपए लगेंगे। वृद्ध ने घबराकर उस संबंधित खाते में राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद धमकियों का सिलसिला शुरु हो गया। फिर से धमकी देकर 95 हजार रुपए ठगे गए। इसके बाद अलग-अलग अधिकारी बनकर आरोपियों ने उससे 17.86 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने गिरफ्तार करने से लेकर मकान में बुल्डोजर चलाने तक की धमकियां दीं।

 

जाल में फंसा वृद्ध:-

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित को यह कहकर धमकाया गया है कि उसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट एडव्होकेट एसोसिएट का नोटिस जारी हुआ है। नोटिस खत्म करने के एवज में 10 लाख रुपए आरोपी ठग लिए। इसके बाद 20 जून को वृद्ध के पास कॉल आता है कि जिस लड़की का अश्लील वीडियो आपके साथ बना था उसने छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। उसके पास मिले सुसाइड नोट में आपका नाम लिखा है। इसके बाद फिर उससे राशि ठगी गई। जिले में इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। घंसौर, किंदरई थाने आदि इलाकों में कई लोग इन शातिरों के शिकार हो चुके हैं। इन थानों में इस तरह के मामलों की शिकायतें दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button