ठग गिरोह ने पुलिस अधिकारी बनकर किया फोन : कहा -1 लाख रुपए दो नहीं तो बेटे को रेप केस में फंसा देंगे
ठग लिया गया छात्र का पिता, पुलिस कर रही जांच
सतना| फोन कॉल के माध्यम से ठगने वाला गिरोह सक्रिय है जो लोगों को फोन कर झूठी अफवाह फैलता है और फिर उनसे रुपए और लेता है lठगने वाले गिरोह ने नागौद क्षेत्र के एक व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया। ठग गिरोह ने पिता को बेटे के पुलिस मामले में फंसने का डर दिखा कर पुलिस अधिकारी बनकर फोन किया और एक लाख रुपए ऐंठ लिए। मामला थाना पहुंचा है और नागौद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
नागौद थाना क्षेत्र का निवासी छात्र इंदौर में रह कर पढ़ाई करता है। उसके पिता को पुलिस अधिकारी बन कर ठगों ने फोन किया और बेटे के गैंगरेप के मामले में फंसे होने की जानकारी देकर उससे एक लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन जब पिता ने अपने बेटे से फोन पर सम्पर्क किया तो वह सही सलामत मिला जिसके बाद पिता को समझ मे आया कि वह ठगी का शिकार हो गए है। वह नागौद थाना पहुंचा और पुलिस से शिकायत की।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर की शाम उसके पास किसी का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि आपका बेटा गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यदि उसे बचाना चाहते हो तो फोन मत काटना और पूरी बात सुनना वरना 15 साल के लिए बेटे को जेल जाना पड़ेगा। यह सुनकर मैं डर गया और फोन डिस्कनेक्ट किए बिना बातें सुनने लगा। इस दौरान उसे मारपीट का शोर और चीख पुकार की आवाज भी सुनाई दी जिसने डर को और बढ़ा दिया।