जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

280 यात्रियों से भरी फ्लाइट, अचानक निकलने लगा धुंआ; चेन्नई से दुबई जा रहा था अमीरात एयरलाइंस का प्लेन

चेन्नई एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक फ्लाइट टेकऑफ करने वाली ही थी कि अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा। करीब 10 मिनट तक धुंआ निकलता रहा। यह देखकर फ्लाइट में बोर्डिंग कर रहे पैसेंजरों में हड़कंप मच गया। क्रू मेंबर्स और एयरपोर्ट स्टाफ के भी हाथ पैर फूल गए। इस फ्लाइट में करीब 300 लोग सवार होने थे और ज्यादातर पैसेंजर फ्लाइट में बोर्ड कर चुके थे।

टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराब का पता लग गया, वरना विमान हादसा हो सकता था। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने तुरंत फायर ब्रिगेड भेजी, जिसने इंजन में लगी आग बुझाई। इसके बाद टेक्निकल टीम ने चैकिंग करके खामी को दूर किया और फ्लाइट आधे घंटे की देरी से उड़ान भरी। हालांकि एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने तकनीकी खामी के बारे में नहीं बताया, लेकिन समय रहते समस्या का समाधान होने पर संतोष जताया। घटना रात के करीब साढ़े 9 बजे की है।

ओवरफिलिंग की वजह से इंजन से निकला धुंआ

रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए फ्लाइट EK547 टेकऑफ होनी थी। अमीरात एयरलाइंस का बोइंग प्लेन 777-300 में करीब 300 लोग बोर्डिंग कर रहे थे कि अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। टेक्निकल टीम का कहना है कि पहली जांच में धुंआ निकलने की वजह गर्म हो रहे इंजन में ज्यादा तेल जाना है। ओवरफिलिंग की वजह से इंजन में हल्की चिंगारी भड़कने से धुंआ निकलने लगा।

हादसे की गहन जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिफ्यूल करते समय इंजन में ज्यादा तेल भर गया और इसी वजह से गर्म इंजन जलने लगा। पैसेंजर्स ने इंजन से काले रंग का धुंआ निकलते देखकर क्रू को बताया। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड रनवे पर आ गई थी। एयरलाइंस के अधिकारियों को घटनाक्रम की सूचना दे दी गई है। पूरी संतुष्टि होने के बाद ही फ्लाइट को टेकऑफा होने की परमिशन दी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu