सेंट्रल बैंक से महिला के पैसे गायब : महिला के खाते से अंगूठा लगाकर कोई और निकाल ले गया रकम
पीडि़ता ने थाने में दिया आवेदन, जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के सेंट्रल बैंक बेलखेड़ा में बड़ा गड़बड़ झाला सामने आया है। 8 महीने बाद खाते से पैसे निकालने गई एक महिला को पता चला कि उसी के नाम पर किसी ने पिछले महीने 8,500 रुपए निकाल लिए। महिला ने बेलखेड़ा थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बेलखेड़ा टीआई विजय अंभोरे के मुताबिक गुंदरई निवासी विधवा महिला लक्ष्मी बाई का खाता सेंट्रल बैंक में है। विधवा पेंशन की राशि इस खाते में आती है। आठ माह बाद सोमवार को वह पैसे निकालने बैंक पहुंची थी। उसने पैसे भर कर बैंक में लगाया तो पता चला कि खाते में उतनी रकम ही नहीं है। उसने बैंक प्रबंधन से बात की और खाते का विवरण निकलवाया तो पता चला कि पिछले महीने विड्रॉल भर कर पीछे गवाह के तौर पर सरस्वती सेन के हस्ताक्षर से पैसे निकाले गए हैं। विड्राल में न तो उसका मोबाइल नंबर है और ना खाता संख्या उसका दर्ज है। बावजूद उसके खाते से पैसे निकाल कर दे दिए गए। पुलिस पीडि़ता के आवेदन की जांच कर रही है।
शहर के ग्वारीघाट में रहकर खेती करती है महिला
बैंक प्रबंधन बाद में महिला पर ही दोषारोपण करने लगा कि वही पैसे निकाल कर ले गई होगी। लक्ष्मी बाई के मुताबिक वह परिवार सहित जबलपुर के ग्वारीघाट में रहकर खेती करती है। आठ महीने बाद पैसे निकालने पहुंची तो रकम गायब थी। यहां बता दें कि चार माह पूर्व सेंट्रल बैंक में आग लग गई थी। तब से बैंक दो कमरे में संचालित हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत ये है कि चार महीने से न तो खाता खोला जा रहा है और न ही पासबुक में इंट्री की जाती है।