जुआ फड़ पर कोतवाली पुलिस ने दी दबिश : मच गई भगदड़ 6 आरोपी गिरफ्तार
सिवनी यश भारत-जुआ,सट्टा पर अंकुश लगाने व जुआरियों व सटोरियों पर कार्यवाही करने कोतवाली पुलिस सक्रीय नजर आ रही है। जहां रात्रि के समय कोतवाली पुलिस ने भैरोगंज में जुआ फड़ में दबिश देकर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से 6300 रुपए जब्त किए हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर पृथ्वीराज चौहान वार्ड भैरोगंज में दबिश दी गई।
जहां अभिषेक सेन के घर के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। मौके से अभिषेक सेन, पंकज बेदी, मनोज सेन, संजू सेन, अभिषेक बेदी और शीतल विश्वकर्मा को पकड़ा। उनके पास से 6300 रुपए और ताश पत्ते जब्त किए गए। आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिला मुख्यालय में जुआ खेलने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।