जबलपुर

सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकराया आइशर वाहन, चालक व मालिक की मौके पर दर्दनाक मौत

 

एक अन्य को गंभीरावस्था में किया गया अस्पताल रेफर

सिहोरा के मोहला तिराहे में सुबह भीषण सड़क हादसा

Untitled 2 copy 2

जबलपुर,यशभारत। सिहोरा थानांतर्गत मोहला तिराहे में मंगलवार सुबह साढे पांच से 6 बजे के बीच तेज रफ्तार आइशर वाहन सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गया जिसमें वाहन चालक, व वाहन मालिक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में आइशर वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आईं हैं। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन चालक व मालिक वाहन में बुरी तरह फंस गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और फिर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किसी तरह वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वाहन मालिक, चालक मृत हो चुके थे।

आइशर वाहन में लोड थी मिर्ची
इस संबंध में सिहोरा पुलिस थाना में पदस्थ उप निरीक्षक अनिल रजक ने यशभारत को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढे 5 से 6 बजे के बीच सिहोरा के मोहला तिराहे में सड़क किनारे हाईवा क्रमांक एमपी 20 एनबी 5873 खड़ा था जिसमें गिट्टी लोड थी। इसी दौरान मिर्ची लोड वाला एक आईशर वाहन क्रमांक यूपी 32 डब्ल्यू एन 8054 तेज रफ्तार से आते हुए सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकरा गया जिससे भीषण सड़क हादसा घटित हो गया। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और वाहन मालिक, चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आईशर वाहन में सवार एक अन्य प्रखर द्विवेदी 20 वर्ष निवासी लखनउ को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
उप निरीक्षक अनिल रजक के अनुसार मृतकों के नाम वाहन मालिक जितेंद्र चौरसिया निवासी बिहार यूपी, चालक मोनू कोरी 20 वर्ष निवासी उम्नेदपुरा जिला उन्नाव यूपी सामने आए हैं।

०००००००००००
००००००००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button