मझगमां में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार बाइक ने राहगीरों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल
जबलपुर, यश भारत । मझगमां के सिलौडी मोड़ पर एक अज्ञात बाइक सवार ने वाहन को तेज गति में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दो राहगीरों को जबरदस्त टक्कर मार दी । इस दुर्घटना में एक 58 वर्षीय अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सेलवारा ग्राम का रहने वाला 58 वर्षीय लखन पटेल पिता रामसहाय पटेल अपने साथी बिहारी लोधी के साथ खिरहनी ग्राम से पैदल अपने गांव जा रहे थे। यह दोनों जैसे ही सिलौडी मोड़ पर पहुंच ही थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने सवार ने दोनों राहगीरों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी , घटना स्थल पर काफ ी भीड़ जमा हो गई । मौजूद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई । बाद में दोनों घायलों को गंभीर हालत में सिहोरा लाया गया, जहां पर लखन पटेल की उपचार के दौरान मौत हो गई । मृतक के साथी बिहारी लोधी को मामूली चोट आने के कारण उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद घर रवाना कर दिया गया है । पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।