मेट्रोप्राइम के डॉक्टर पाठक मुम्बई कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित
जबलपुर। संस्कारधानी के लिए यह अत्यंत हर्ष व गर्व का विषय है कि बड़ेरिया मेट्रोप्राइम जबलपुर के डॉक्टर डी यू पाठक (वरिष्ठ जनरल व एनोरेक्टल सर्जन ) को उनके द्वारा ईज़ाद फिस्टुला नामक गुदा मार्ग के गम्भीर रोग के उपचार की नवीनतम विधि SLOFT के प्रदर्शन हेतु मुंबई के रेनिसेंस होटल में आयोजित राष्ट्रीय एनोरेक्टल कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है। इस कॉन्फ्रेंस में वे फिस्टुला रोग के उपचार की एडवांस व विविध तकनीकों के बारे में बतलायेंगे व साथ ही देश-विदेश से आए हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चर्चा का भी संचालन करेंगे। उल्लेखनीय है कि आज खतरनाक बीमारियों को लेकर पूरी दुनिया मे हर लिहाज से जहाँ जागरूकता बढ़ी है ,वहीं उनके उपचार को लेकर भी निरन्त शोध जारी हैं। SLOFT तकनीक भी डॉक्टर डी यू पाठक के ऐसे ही गहन शोध का नतीजा है। जो आज फिस्टुला के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है।