स्पाइसजेट ने 150 कर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेजा? 1 महीने तक नहीं मिलेगा वेतन

नई दिल्ली, एजेंसी। मशहूर विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने 150 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है। स्पाइसजेट में काम करने वाले केबिन क्रू के 150 कर्मचारी & महीने की छुट्टी पर रहेंगे। इसके लिए उन्हें वेतन भी नहीं मिलेगा। आर्थिक तंगी से जूझ रही स्पाइसजेट ने पैसे बचाने के लिए यह फैसला लिया है।
डीजीसीए की चेतावनी के बाद स्पाइसजेट ने 150 केबिन क्रू मेंबर्स को छुट्टी पर भेजने का फरमान जारी किया है। काफी लंबे समय से वित्तीय संकट में फंसी स्पाइसजेट सिर्फ 22 विमानों का संचालन करती है। स्पाइसजेट का कहना है कि कम उड़ानों और पैसेंजर्स के कारण विमान कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। 150 केबिन क्रे के सदस्य बिना वेतन के & महीने की छुट्टी पर रहेंगे।बता दें कि डीजीसीए ने बीते दिन स्पाइसजेट पर कड़ी निगरानी रखने का ऐलान किया था। इसके बाद कंपनी ने आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए 150 केबिन क्रू मेंबर्स को छुट्टी पर भेज दिया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने गुरुवार को स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि यात्रा के कम सीजन और संगठन में स्थिरता बरकरार रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। & महीने के इस अवकाश में केबिन क्रू के सदस्य स्पाइसजेट के कर्मचारी रहेंगे। इस दौरान उन्हें सारी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। एयरलाइन वित्तीय संकट से निपटने के लिए फंड जुटाने की कोशिश में है। यह संकट टलने के बाद हम सभी क्रू मेंबर्स को छुट्टी से वापस बुला लेंगे और उन्हें दोबारा नौकरी पर रख लिया जाएगा।